टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टी-20 मुकाबले से पहले दोहरा झटका लगा है. सीरीज में टीम की कप्तानी संभालने जा रहे कप्तान केएल राहुल और कुलदीप यादव चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. राहुल को ग्रोइन इंजरी है, तो कुलदीप बैटिंग करते हुए अपने दाएं हाथ में चोट खा बैठे हैं. बीसीसीआई ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है.
इंस्टाग्राम के भी बादशाह किंग Kohli, 200 मिलियन फॉलोअर्स पूरे करने वाले बने दुनिया के पहले क्रिकेटर
राहुल के बाहर होने के बाद अब ऋषभ पंत के हाथों में टीम इंडिया की बागडोर होगी. वहीं, हार्दिक पांड्या उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे.
राहुल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ पहले टी-20 में भारत की तरफ से ओपनिंग करते नजर आएंगे. पंत इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे और अब सबकी निगाहें दिल्ली के इस विकेटकीपर बल्लेबाज पर रहेगी.
आईपीएल में पंत दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी पिछले दो सीजन से कर रहे हैं. एमएस धोनी के बाद पंत भारत की तरफ से कप्तानी करने वाले महज दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज भी होंगे. सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
Team India T20 Squad: Rishabh Pant (Captain)(wk), Hardik Pandya (vice-captain), Ruturaj Gaikwad, Ishan Kishan, Deepak Hooda, Shreyas Iyer, Dinesh Karthik (wk), Venkatesh Iyer, Yuzvendra Chahal, Axar Patel, Ravi Bishnoi, Bhuvneshwar Kumar, Harshal Patel, Avesh Khan, Arshdeep Singh, Umran Malik