आगामी T20 विश्व कप के मद्देनजर फॉर्म को लेकर हो रही आलोचनाओं के मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने केएल राहुल को सपोर्ट किया है.
T20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारत के पूर्व कप्तान ने कहा,'राहुल ने वही किया जो टीम उनसे करने की उम्मीद कर रही थी. पहले गेम में अर्धशतक लगाने के बाद, उन्हें दूसरे मुकाबले में हर गेंद पर शॉट मारना पड़ा क्योंकि यह मैच 8 ओवर का कर दिया गया था.' गावस्कर के मुताबिक राहुल ने टीम के लिए अपने विकेट का बलिदान दिया."
केएल राहुल की भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह तब से संदिग्ध है जब से वह एशिया कप के लिए चोट से लौटे हैं. उन्होंने उस इवेंट में 5 मैचों में 122 के स्ट्राइक रेट से 132 रन बनाए थे.
पावरप्ले में राहुल के बल्लेबाजी के तरीके को लेकर भी क्रिकेट पंडितों का कहना था कि वह बहुत अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ नहीं खेलते. लेकिन भारतीय उप-कप्तान ने मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20I में 35 गेंदों में 55 रन बनाकर उन संदेहों को शांत कर दिया.