IND vs ENG: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले जाने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट में भी खेलने की संभावना काफी कम है.
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केएल राहुल (KL Rahul) इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में लगी क्वाड्रिसेप्स की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं, और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन्हें इंजरी को लेकर एक्सपर्ट की राय के लिए लंदन भेजा है.
राहुल ने पिछले साल अपने क्वाड्रिसेप्स की सर्जरी कराई थी और इसके बाद उन्होंने एशिया कप 2023 में बेहतरीन वापसी भी की थी. हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान लगी चोट के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज इस सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए.
कथित तौर पर राहुल को तीसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए '90 प्रतिशत' मंजूरी मिल गई थी, लेकिन टीम मैनेजमेंट और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने स्थिति का फिर से आकलन करने का फैसला किया क्योंकि अभी भी कुछ कठोरता थी.
राहुल को आखिरी तीन टेस्ट के लिए चयन किए गए स्क्वाड में नामित किया गया था लेकिन उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर थी. चूंकि भारत पहले ही सीरीज में 3-1 की बढ़त ले चुका है, इसलिए मैनेजमेंट राहुल की वापसी को लेकर जल्दबाजी नहीं करेगा.
WPL 2024: गुजरात जायंट्स को हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची आरसीबी, स्मृति ने खेली कप्तानी पारी