इंग्लैंड और भारत के बीच एजबेस्टन में चल रहे रिशेड्युल 5वें टेस्ट के तीसरे दिन जॉनी बेयरस्टो-विराट कोहली ड्रामा आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. इस बहस का अंत टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने किस के साथ किया.
दरअसल तीसरे दिन जब बेयरस्टो मैदान पर आए तो शुरुआत में उन्हें खेलने में थोड़ी परेशानी आ रही थी और इस दौरान कोहली को बार-बार उन्हें स्लेज करते हुए देखा गया. इसके तुरंत बाद, बेयरस्टो ने केवल 119 गेंदों पर शतक जमाते हुए, कोहली की स्लेजिंग का जवाब अपने बल्ले से दिया. हालांकि, जब मोहम्मद शमी की गेंद पर कोहली ने बेयरस्टो का कैच लपका तो कोहली कि खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
कोहली यहां तक चुप नहीं रहे, उन्होंने 32 साल के बेयरस्टो को फ्लाइंग किस देकर विदा किया. हालांकि कोहली का यह रवैया कई दिग्गज खिलाड़ियों को पसंद नहीं आया.
बता दें कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट खोकर 125 रन बना लिए हैं और इंग्लैंड पर भारत अब तक 257 रनों की बढ़त बना चुका है.