केकेआर के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने बेहद कम टाइम में अपनी पहचान बनाई और देखते-देखते उनकी गिनती दिग्गज फिनिशर में होने लगी. हालांकि, रिकू इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि अगर उनके प्रदर्शन का स्तर गिरता है तो उनके नाम का जाप करने वाले फैंस जल्द ही उन्हें गाली देंगे.
'उस रात MS Dhoni रोए थे', हरभजन सिंह ने सुनाया इमोशनल किस्सा
रिंकू सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'उन 5 छक्कों ने मेरी लाइफ बदल दी. पहले मुझे कम ही लोग जानते थे लेकिन, अब उन 5 छक्कों के बाद हर कोई मुझे जानता है. क्राउड मेरा नाम रिंकू-रिंकू कहकर चीयर करती है. रातोंरात अचानक हालात बदल गए लेकिन मुझे पता है कि मैं कहां से आया हूं. ये दो मिनट की प्रसिद्धि है, ये लोग जो आज वाह-वाह कर रहे हैं, वही लोग कल गली भी देंगे, अगर मैं फेल हो गया.