India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20 मुकाबले में कुलदीप यादव ने इतिहास रचा है. कुलदीप यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. कुलदीप ने ऐसा करते ही युजवेंद्र चहल के रिकॉर्ड को तोड़ा है.
'राहुल द्रविड़ टी-20 में कोच बनने के लायक नहीं', पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी के बड़बोले बोल
कुलदीप यादव ने 30 टी20 मैचों में ये कारनामा किया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड चहल के नाम था जिन्होंने 34 मैचों में 50 विकेट झटके थे. बता दें कि कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटके.