दिल्ली के अरुण जटेली क्रिकेट स्टेडियम में कुलदीप यादव की घूमती गेंदों का जादू सिर चढ़कर बोला. कुलदीप ने अपनी फिरकी के जाल में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को ऐसा उलझाया कि मेहमान टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया.
क्रिकेट के दीवानों के लिए DMRC ने खोला दिल, भारत-साउथ अफ्रीका मैच की वजह से लिया बड़ा फैसला
हाल इस कदर बेहाल रहा कि प्रोटियाज तीसरे वनडे में 100 का आंकड़ा भी नहीं पार सके और पूरी टीम महज 99 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारत के खिलाफ यह साउथ अफ्रीका का न्यूनतम स्कोर भी है.
कुलदीप ने अपने 4.1 ओवर के स्पैल में महज 18 रन खर्च किए और 4 अफ्रीकी बल्लेबाजों का शिकार किया. कुलदीप का वॉशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद का भी अच्छा साथ मिला. सुंदर और शाहबाज ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किए. इस तरह से साउथ अफ्रीका के आठ बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनर्स ने पवेलियन की राह दिखाई. साउथ अफ्रीका की तरफ से सिर्फ तीन ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके.