तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4 गेंदों में 4 विकेट लेकर मौजूदा रणजी ट्रॉफी 2024 में तहलका मचा दिया है. मध्य प्रदेश का ये क्रिकेटर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ये उपलब्धि हासिल करने वाला चौथा क्रिकेटर बना है.
IND vs AUS: 'गुरु, याद रखना...', मुरुगन अभिषेक को मोटिवेट करने के लिए नमन तिवारी के बोल
बड़ौदा के खिलाफ हाल ही में एक मैच के दौरान, कुलवंत ने बड़ौदा की दूसरी पारी के 95वें ओवर की दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर विकेट लिए. उन्होंने रावत को बोल्ड किया, महेश पिठिया को कैच कराया, भार्गव भट्ट को एलबीडब्ल्यू आउट किया और आकाश सिंह को भी बोल्ड किया.