टी-20 फॉर्मेट की बात की जाती है तो भारतीय क्रिकेट में रोहित की तूफानी शुरुआत या फिर पंत के चौके-छक्के सबको याद आते हैं. टीम इंडिया में पंत-रोहित को इस फॉर्मेट का सबसे खतरनाक और काबिल बल्लेबाज माना जाता है. लेकिन, श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगाकारा की राय अलग है.
ICC ने दिया भारतीय क्रिकेट को बड़ा झटका, बैंगलोर की पिच को खराब बताते हुए उठाया बड़ा कदम
संगाकारा ने रोहित-पंत या कोहली नहीं, बल्कि राजस्थान रॉयल्स के नए-नवेले कप्तान संजू सैमसन को टी-20 फॉर्मेट का बेस्ट खिलाड़ी बताया है. पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने सैमसन की जमकर तारीफ करते हुए उनको ताबड़तोड़ और मैच विनर बल्लेबाज करार दिया.
उन्होंने कहा कि बतौर बल्लेबाज संजू के पास सारी काबिलियत मौजूद है. संगाकारा ने संजू सैमसन की कप्तानी की भी तारीफ की. उनके अनुसार भारतीय बल्लेबाज के पास नेचुरल लीडरशिप क्वॉलिटी है और वह समय के साथ और बेहतर कैप्टन होते जाएंगे.
राजस्थान को 26 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के अपने पहले मुकाबले में 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ना है.