आईसीसी ने बल्लेबाजों की लेटेस्ट वनडे रैंकिंग जारी कर दी है, जहां नंबर वन बाबर आजम की बादशाहत खतरे में है. यहां शुभमन गिल तेजी से उनके करीब पहुंच रहे हैं. गिल ताजा रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ वनडे रैंकिंग नंबर 2 पर पहुंच गए हैं. एशिया कप 2023 के दौरान वह अच्छी लय में दिखे और उनके खाते में 2 फिफ्टी दर्ज हुईं.
Asia Cup 2023 : कप्तान Rohit Sharma ने श्रीलंका पर जीत के बाद बांधे गेंदबाजों की तारीफों के पुल
ताजा रैंकिंग में विराट कोहली दो पायदान ऊपर 8वें और रोहित शर्मा भी दो पायदान ऊपर चढ़कर 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं. दिलचस्प बात यह है कि साढ़े चार साल में पहली बार भारत के तीन खिलाड़ी टॉप 10 में शामिल हुए हैं.
इसके अलावा इमाम-उल-हक 1 स्थान गिरकर पांचवें स्थान पर आ गए हैं और उनके हमवतन फखर जमान को 3 स्थान का नुकसान हुआ और अब वे 10वें स्थान पर हैं. चाइनामैन कुलदीप यादव को भी रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है और वह 5 स्थान चढ़कर 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं.