PSL 2024: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ कंधे में चोट के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं.
पीएसएल में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलने वाले 30 साल के इस तेज गेंदबाज को शुक्रवार रात कराची किंग्स के खिलाफ फील्डिंग करते समय कंधे में चोट लग गई थी और वह मैदान से बाहर चले गए थे. ऐसे में हारिस रऊफ को अब फिटनेस हासिल करने के लिए उन्हें चार से छह सप्ताह का समय लगेगा.
लाहौर कलंदर्स के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एमआरआई स्कैन और कई टेस्ट से पता चला है कि उनके कंधे में चोट है जिसे ठीक होने में समय लगेगा इसलिए वह पीएसएल से बाहर हो गए हैं.’’
हारिस रऊफ का लीग से बाहर होना गत चैंपियन लाहौर की टीम के लिए बड़ा झटका है जो पहले ही लगातार चार मैच हार चुकी है.
NZ vs PAK: T20I सीरीज से पहले पाकिस्तान में सिक्योरिटी डेलिगेशन भेजेगा न्यूजीलैंड