टीम इंडिया को तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 21 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स के सामने भारत का बैटिंग ऑर्डर चरमरा गया और पूरी टीम 248 रनों पर ढेर हो गई. टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद एक फैन ने पूर्व भारतीय स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन को अपने ट्वीट में टैग किया.
सूर्यकुमार यादव को मिला Rohit Sharma का सहारा, लगातार 3 गोल्डन डक के बाद कैप्टन ने किया बचाव
फैन के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए शिवरामकृष्णन ने टीम इंडिया के हेडकोच राहुल द्रविड़ से जुड़ा खुलासा करते हुए लिखा, 'मैंने अपनी सर्विस द्रविड़ को ऑफर की थी और उन्होंने कहा कि मैं स्पिनरों के साथ उनके नीचे काम करने के लिहाज से काफी ज्यादा सीनियर हूं.'