पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कराची के नेशनल स्टेडियम में शानदार शतक जड़कर अपने आलोचकों को खामोश कर दिया है. बाबर के शतक और रिजवान की शानदार पारी ने मेन इन ग्रीन को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 10 विकेट से जीत दिलाई.
T20 प्रारूप में अपने दूसरे शतक की बदौलत बाबर ने विराट कोहली को पछाड़ दिया है और T20 प्रारूप में 8000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं. पाकिस्तानी कप्तान ने महज 218 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है जबकि कोहली ने यह उपलब्धि 243 पारियों में पाई थी. क्रिस गेल 213 पारियों के साथ इस सूची में सबसे ऊपर हैं.
बाबर T20I प्रारूप में शीर्ष रन बनाने वालों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच से भी आगे निकल गए हैं. बाबर ने 82 मैचों में 2895 रन बनाए हैं और अब वह इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है.
Babar-Rizwan की जोड़ी ने इंग्लैंड को चटाई धूल, अपने दम पर हासिल किया 200 रनों का विशाल लक्ष्य
बाबर, जिनकी फॉर्म एशिया कप के दौरान कम स्कोर के बाद सवालों के घेरे में थी, ने अपनी इस बेहतरीन पारी की बदौलत वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को राहत की सांस दिलाई है.