कोविड-19 से उबरने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में 50 रनों से जीत दर्ज करके शानदार वापसी की है. यह 35 वर्षीय रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया की ये लगातार 13वीं T20I जीत है. इसी के साथ इस प्रारूप के इतिहास में रोहित लगातार 13 गेम जीतने वाले पहले कप्तान बन गए.
कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के बाद से, रोहित ने सभी प्रारूपों में मेन इन ब्लू को लगातार 15 जीत दिलाई है. ऐसा करते हुए रोहित ने विराट कोहली के नंबरों को भी पीछे छोड़ दिया है. दिसंबर 2021 में T20 प्रारूप के लिए टीम इंडिया का फुल टाइम कप्तान बनाए जाने के बाद रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया ने लगातार 3 सीरीज और 10 मैच जीते हैं.
इससे पहले भी कप्तान के तौर पर रोहित ने भारत को फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें T20I मैच और नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और तीसरे T20I में भी जीत दिलाई है.
अक्टूबर 2021 तक, कोहली, 30 पारियों में 1000 रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज कप्तान थे. लेकिन रोहित शर्मा ने 29 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करके पूर्व कप्तान को पीछे छोड़ दिया है.
बता दें कि 3 मैचों की सीरीज के अगले मैच में शनिवार को टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से होगा.