एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 से नजरअंदाज किए गए युजवेंद्र चहल का काउंटी क्रिकेट में जलवा देखने को मिला है. चहल का काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 1 में केंट-नॉटिंघमशायर के बीच मुकाबले में जादू देखने को मिला.
Asia Cup 2023: 'लग रहा TV के साथ मोबाइल भी तोड़ दिए', पाक की शर्मनाक हार पर Irfan Pathan ने लिए मजे
उन्होंने अपनी फिरकी गेंदबाजी से कमाल का प्रदर्शन किया, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. उन्होंने अपने स्पैल के दौरान 20 ओवर बॉलिंग की. इस दौरान चहल ने 6 मेडन ओवर भी डाले. उन्होंने अपने 20 ओवर के स्पेल में 52 रन खर्च कर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.
इस दौरान फिरकी गेंदबाज ने लिंडन जेम्स नाम को क्लीन बोल्ड कर दिया, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. यह चहल का काउंटी क्रिकेट में पहला विकेट था.