महान Adam Gilchrist ने की Rishabh Pant की जमकर तारीफ, कहा- उन्होंने बदल दी बल्लेबाजों की मानसिकता

Updated : Sep 19, 2023 10:50
|
PTI

ऋषभ पंत भले ही आगामी वर्ल्ड कप में खेलने के लिए फिट नहीं हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने पिछले छह सालों में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. गिलक्रिस्ट ने पीटीआई से कहा, 'मेरा मानना है कि ऋषभ ने दुनिया भर के विकेटकीपर बल्लेबाजों को अपनी तरह खेलने के लिए प्रेरित किया है. यह काफी रोमांचक है कि ऋषभ जैसे युवा खिलाड़ी ने इतना प्रभाव छोड़ा. अन्य खिलाड़ियों ने उनको फॉलो किया और उनकी तरह पॉजीटिव रवैये के साथ खेलना शुरू किया.'

IND vs AUS ODI Squad : BCCI ने पहले दो मैच के लिए 15 और तीसरे मैच के लिए 17 सदस्यीय टीम का किया ऐलान

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में कार दुर्घटना में घायल होने वाले पंत अभी नेशनल क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु में रिहैब से गुजर रहे हैं और उनके अगले साल वापसी करने की संभावना है. गिलक्रिस्ट यहां भारतीय विकेटकीपर ईशान किशन से भी प्रभावित हैं जिन्होंने यह जानते हुए भी कि राहुल पहले विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे, खुद को उसके अनुरूप ढाला.

उन्होंने कहा, 'भारत के पास अच्छे विकल्प हैं. जब राहुल चोटिल होने के कारण बाहर थे तब किशन ने मौकों का अच्छी तरह से फायदा उठाया और उन्होंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया. वह पॉजीटिव बना रहा और उन्होंने सेलेक्टर्स को उन्हें टीम में बनाए रखने के लिए मजबूर किया.'

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लगभग 400 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले गिलक्रिस्ट ने आगामी वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को लेकर अपनी स्पष्ट राय रखी. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान को सेमीफाइनल में होना चाहिए. इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड सेमीफाइनल में जगह बना सकते हैं.'

adam gilchrist

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video