मौजूदा समय में शायद ही कोई ऐसा होगा, जो टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की बैटिंग ना पसंद करता हो. उन्होंने बेहद कम समय में अपनी जोरदार बैटिंग और रचनात्मक शॉट से सभी को अपना दीवाना बनाया है.
इसमें एक नाम महान क्रिकेटर कपिल देव का भी है. उन्होंने सूर्यकुमार की तारीफ करते हुए कहा है कि ऐसा बल्लेबाज सदी में एक बार आता है.
उन्होंने कहा कि उनके पास कभी-कभी शब्दों की कमी पड़ जाती है कि कैसे सूर्यकुमार की बैटिंग की तारीफ करें. उनके मुताबिक सूर्यकुमार गेंद को काफी सफाई से हिट करते हैं.
'कौन सी सेंचुरी है फेवरेट'? धाकड़ बल्लेबाज Surya ने खुलकर दिया हेड कोच Rahul Dravid के सवालों का जवाब