इस साल मार्च-अप्रैल में होने वाले महिला प्रीमियर लीग के शुरुआती सीजन से पहले मिताली राज को गुजरात जाइंट्स के मेंटॉर और सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है. अडानी स्पोर्ट्सलाइन ने 1289 करोड़ रुपए की सबसे बड़ी बोली के साथ डब्ल्यूपीएल में अहमदाबाद टीम को खरीदा था.
जीत के साथ भारतीय मेंस हॉकी टीम ने किया विश्व कप का अंत, साउथ अफ्रीका को 5-2 से रौंदा
उन्होंने एक आधिकारिक बयान में कहा कि गुजरात की मेंटॉर और सलाहकार होने के अलावा मिताली महिला क्रिकेट को भी बढ़ावा देगीं और गुजरात में जमीनी स्तर पर खेल को विकसित करने में मदद करेंगी.
बता दें कि महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन जुटाने वाली मिताली ने पिछले साल सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था और अपने 23 साल लंबे करियर का अंत किया था.