30 दिसंबर को हुए एक भयानक कार दुर्घटना में बाल-बाल बचने के बाद ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है. पंत को पास के अस्पताल ले गए स्थानीय निवासी रजत और निशु ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज से मुलाकात की और बताया कि वे भारतीय स्टार को बचाने कैसे आए.
रजत ने कहा,"हालांकि हरियाणा रोडवेज के बस चालक और कंडक्टर ने एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन वह मैं ही था जिसने पंत को शॉल से ढक दिया. उनके माथे से खून बह रहा था और मैंने खून के बहाव को रोकने के लिए दुपट्टे का इस्तेमाल किया. पंत को एम्बुलेंस में बिठाने के बाद, मैंने यह जानने के लिए गूगल सर्च किया कि वह कौन हैं और पंत ने अपनी स्पेलिंग बताकर मेरी मदद की ताकि मैं उसे बेहतर तरीके से जान सकूं. कार के अंदर मौजूद उनका सारा सामान जल गया, जबकि उनके ब्रेसलेट और चेन को सक्षम अस्पताल के डॉक्टरों ने पुलिस को सौंप दिया."
Rishabh Pant के परिवार ने जताई चिंता, मिलने वाले लोगों की वजह से आराम नहीं कर पा रहे हैं क्रिकेटर