Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए आज यानी 25 मई को छठे चरण में मतदान हो रहा है. इस खास मौके पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी वोट डालनें पहुंचे. उन्होंने रांची में मतदान किया.
बता दें कि झारखंड में लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण की वोटिंग जारी है. इस दौरान सुबह 11 बजे तक यहां 27.80 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.
इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर और कपिल देव भी मतदान करने पहुंचे थे जहां उन्होंने फैंस से खास अपील की थी.
गंभीर ने वोट डालने के बाद कहा, 'मैं कहना चाहता हूं कि हर किसी को मतदान करना चाहिए क्योंकि यह हमारी शक्ति है. लोकतंत्र को और भी अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए लोगों का बड़ी संख्या में मतदान करना महत्वपूर्ण है...'
खेल मंत्रालय ने लिया अहम फैसला, ओलंपिक से पहले लक्ष्य और सिंधु की विदेश में ट्रेनिंग की दी मंजूरी
कपिल देव ने अपना मतदान करने के बाद कहा, 'मुझे बहुत खुशी है कि हम लोकतंत्र में हैं... लोग अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए सही उम्मीदवार चुनें. यह अधिक महत्वपूर्ण है इससे हमेशा सही लोग आएंगे और देश बेहतर जगह पर जाएगा.'