आईपीएल 2024 में भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल एक अलग ही रोल में नजर आने वाले है. हार्दिक के मुंबई इंडियंस में शामिल हो जाने के कारण शुभमन आगामी आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. ऐसे में शुभमन गिल ने इस बड़ी जिम्मेदारी मिलने को लेकर बड़ा बयान दिया है.
गुजरात टाइटंस की तरफ से जारी की गई वीडियो में शुभमन ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि कप्तानी से काफी चीज जुड़ी होती हैं. प्रतिबद्धता उनमें से एक है. अनुशासन उनमें से एक है. कड़ी मेहनत उनमें से एक है. वफादारी उनमें से एक है.'
शुभमन ने आगे कहा, "मैं कई दिग्गज खिलाड़ियों के नेतृत्व में खेला हूं और मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है. मेरा मानना है कि उन दिग्गज खिलाड़ियों की कप्तानी में खेलने के अनुभव से जो मैंने सीखा है, वह इस आईपीएल में मेरी बहुत मदद करेगा."
Reports: साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज से विराट कोहली ने बनाई दूरी! सामने आई ये जानकारी
बता दें कि शुभमन गिल पिछले दो सीजन में गुजरात टाइटंस की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. इतना ही नहीं, गिल के शानदार प्रदर्शन के चलते गुजरात ने अपने पहले ही सीजन का खिताब भी जीता था, तो इस साल टीम फाइनल में भी पहुंची थी. हालांकि हार्दिक के मुंबई इंडियंस में शामिल हो जाने से फ्रेंचाइजी ने टीम की कमान अपने सबसे बेहतर खिलाड़ी के हाथों में सौंपी है. ऐसे में फ्रेंचाइजी और फैंस को शुभमन से अब शानदार बल्लेबाजी के साथ ही बतौर कप्तान ट्रॉफी जीतने की उम्मीदें भी जुड़ गई है.