आईपीएल 2022 के लिए नई टीम के तौर पर शामिल हुए लखनऊ फ्रेंचाइजी ने टाइटल स्पॉन्सर के तौर पर 'माई11सर्किल' के साथ करार किया है. अगले तीन साल लखनऊ टीम की जर्सी पर इस कंपनी का लोगो दिखाई देगा.
RPSG ग्रुप के सीईओ रघु अय्यर ने माई11सर्किल का टीम पर भरोसा दिखाने के लिए धन्यवाद किया. उन्होंने भरोसा जताया कि इस पार्टनरशिप की शुरुआत जीत के साथ होगी.
63 साल के हुए कपिल देव, सुनील गावस्कर ने की टीम इंडिया से खास गिफ्ट देने की अपील
लखनऊ टीम ने हाल ही में एंडी फ्लावर को हेड कोच और भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर को मेंटोर के तौर पर टीम से जोड़ने का ऐलान किया था.
Disclaimer: Editorji is part of RP-Sanjiv Goenka Group