पिछले साल आईपीएल में डेब्यू करने वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई थी. केएल राहुल, क्विटंन डिकॉक और क्रुणाल पंड्या से सजी इस टीम ने अगले सीजन से पहले कुछ बड़े फैसले लिए हैं और अपने कुछ अहम खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. आइए एक नजर डालते हैं कि टीम ने किन खिलाड़ियों को रिटेन किया है और किन्हें रिलीज किया है.
अगले साल आईपीएल में नहीं खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान Pat Cummins, दिल जीत लेगी वजह
लखनऊ के रिलीज खिलाड़ी: Andrew Tye, Ankit Rajpoot, Dushmantha Chameera, Evin Lewis, Jason Holder, Manish Pandey, Shahbaz Nadeem
लखनऊ के रिटेन खिलाड़ी: KL Rahul (C), Ayush Badoni, Karan Sharma, Manan Vohra, Quinton de Kock, Marcus Stoinis, Krishnappa Gowtham, Deepak Hooda, Kyle Mayers, Krunal Pandya, Avesh Khan, Mohsin Khan, Mark Wood, Mayank Yadav, Ravi Bishnoi