फ्रेंचाइजी में ग्लोबल भूमिका निभाने के लिए महेला जयवर्धने ने बुधवार को मुंबई इंडियंस के हेड कोच का पद छोड़ दिया. महेला अब मुंबई इंडियंस की तीनों टीमों की कोचिंग और स्काउटिंग की देखरेख करेंगे. मौजूदा समय में फ्रेंचाइजी कीं दुनियाभर में तीन टीम हैं, जिसमे मुंबई इंडियंस के अलावा एमआई अमीरात और एमआई केपटाउन शामिल है.
इसलिए टीम मैनेजमेंट ने इन तीनों टीमों के लिए एक सेंट्रल टीम की जरूरत को महत्व दिया है. उनके अलावा जहीर खान को ग्लोबल हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट नियुक्त किया गया है. ईएसपीएनक्रिकइंफो ने बताया कि फ्रेंचाइजी आईपीएल टीम के नए हेड कोच का खुलासा जल्द करेगी.
इन खिलाड़ियों संग हुई 'नाइंसाफी', Virat-Rohit से ज्यादा रन बनाकर भी टी-20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर
बता दें कि जयवर्धने 2017 से मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच थे और उन्होंने टीम को तीन आईपीएल खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने अपनी नई रोल पर काम करना भी शुरू कर दिया है. जहीर और जयवर्धने की नियुक्ति पर टीम के मालिक मुकेश अंबानी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनकी ग्लोबल टीम में दोनों खिलाड़ी जुड़े हैं.