Ramiz Raja on Virat Kohli Century: जब से भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से 71वां शतक निकला है, तब से इसकी खूब चर्चा हो रही है. इस शतक की चर्चा भारत-पाकिस्तान के साथ-साथ पूरी दुनिया में खूब हुई. उनके इस शतक को लेकर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा को कमेंट करना भारी पड़ गया है. उन्होंने जैसे ही विराट के शतक पर सवाल उठाया, वैसे ही पाकिस्तानी एंकर ने उन्हें रोककर भारतीय बल्लेबाज का समर्थन किया.
T20 World Cup 2022: Chris Gayle ने कर दिया ऐलान, भारत नहीं इन टीमों को बताया फाइनल का दावेदार
यहां रमीज पाकिस्तान टीम की बात कर रहे थे और इस चर्चा के बीच वह भारत की बात करने लगे. उन्होंने कहा कि विराट ने एशिया कप में शतक लगाया तो भारतीय मीडिया टीम के फाइनल में न पहुंचने और टूर्नामेंट के खराब प्रदर्शन को भूल गई. इस पर एंकर ने जवाब देते हुए कहा कि विराट का शतक तीन साल के बाद आया और यही वजह है कि इसकी खूब चर्चा हुई.
इस पर रमीज ने आगे कहा, 'आप किस बारे में बात कर रहे हैं. उस मैच में उनके चार कैच छोड़े गए थे. वह भी अफगानिस्तान जैसी टीम के खिलाफ. मेरा कहना यह है कि अगर कोई पाकिस्तानी बल्लेबाज शतक बनाता है तो लोगों में इतना उत्साह क्यों नहीं है.' इस पर एंकर ने कहा, 'उन चार कैच छूटने को तो मैं कुदरत का निजाम कहूंगी, क्योंकि यह इन दिनों बहुत प्रसिद्ध है.'