टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं और बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर यानी पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं. हाल ही में बीसीसीआई ने बताया था कि बुमराह एनसीए में पूरी ताकत के साथ बॉलिंग कर पा रहे हैं.
WTC 2023-25 Points Table: श्रीलंका को हराकर पाकिस्तान टॉप पर बरकरार, टीम इंडिया दूसरे नंबर पर
उनकी चोट को लेकर अब क्रिकइंफो ने बताया है कि वह आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी कर सकते हैं. भारत-आयरलैंड के खिलाफ 18 अगस्त से टी-20 सीरीज की शुरुआत होनी है, जिसके लिए इस हफ्ते टीम की घोषणा हो सकती है.
सेलेक्शन कमिटी एशिया कप और वर्ल्ड कप को देखते हुए इस सीरीज में कुछ सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दे सकती है.