न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को नई जिम्मेदारी मिली है. फ्लेमिंग डलास स्थित मेजर लीग क्रिकेट क्लब टेक्सास सुपर किंग्स के कोच होंगे. हाल ही में इस क्रिकेट क्लब ने चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की थी. CSK आईपीएल की तीसरी टीम है जिसने MLC क्लब के साथ साझेदारी की है.
'2011 का बदला लेना चाहता हूं', शोएब अख्तर के दिल से उठी टीस
चैन्नई के अलावा दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस छह टीमों की प्रतियोगिता से जुड़ी अन्य दो टीमें हैं. दिल्ली ने सिएटल ऑर्कस के साथ करार किया है वहीं मुंबई इंडियंस ने न्यूयॉर्क फ्रेंचाइजी का अधिग्रहण किया है. बता दें कि 13 जुलाई से इस टूर्नामेंट के शुरू होने की उम्मीद है.