मलेशिया के तेज गेंदबाज सयाजरुल इदरस ने इतिहास रच दिया है. 32 साल के इदरस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सात विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. चीन के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप एशिया B के क्वालीफायर मुकाबले में उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की है.
रांची में विंटेज Rolls-Royce कार का लुत्फ उठाते दिखे एमएस धोनी, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
इदरस ने अपने 4 ओवर के स्पेल में महज 8 रन खर्च करके 7 विकेट झटके हैं. ऐसा करते ही उन्होंने नाइजीरिया के गेंदबाज पीटर अहो के रिकॉर्ड को तोड़ा है जिन्होंने साल 2021 में सिएरा लियोन के खिलाफ 5 रन देकर 6 विकेट झटके थे.