वर्ल्ड क्रिकेट में आए दिन मांकडिंग के मामले देखने को मिलते रहते हैं. अक्सर इसको खेल भावना के उलट माना जाता है. इसको लेकर अब मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की वर्ल्ड क्रिकेट कमिटी ने अहम बयान दिया है.
कंगारू टीम को लगा बड़ा झटका, तीसरे टेस्ट से पैट कमिंंस बाहर; इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान
कमिटी ने कहा है कि किसी भी गेंदबाज को नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन चुराने के प्रयास में अपनी क्रीज पर आगे खड़े बल्लेबाज को रन आउट करने के लिए विलेन नहीं कहा जा सकता.
कमिटी ने सभी एज ग्रुप के क्रिकेट में इस तरीके से आउट होने के तरीके को सामान्य करने की कोशिश में यह बात कही.