मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने टीम मैनेजमेंट में एक बड़ा बदलाव करते हुए साउथ अफ्रीका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर को इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए मुंबई इंडियंस का कोच नियुक्त किया गया है.
इससे पहले यह जिम्मेदारी 45 वर्षीय पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज माहेला जयवर्धने संभाल रहे थे जिनका हाल ही में इंटरनेशनल हेड के पद पर प्रमोशन हुआ है.
बाउचर फिलहाल दक्षिण अफ्रीका की पुरुष राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच हैं और उन्होंने हाल ही में आगामी T20 विश्वकप के बाद अपना पद छोड़ने की बात की थी. बाउचर ने कहा कि मुंबई इंडियंस का हेड कोच बनना उनके लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है. उनके मुताबिक मुंबई इंडियंस अपने इतिहास और उपलब्धियों की वजह से खेल जगत की सबसे सफल फ्रेंचाइजियों में से एक है और वो इस चुनौती के लिए तैयार हैं.
Jayawardene-Zaheer का हुआ प्रमोशन, मुंबई इंडियंस टीम में अब इस भूमिका में आएंगे नजर
संन्यास लेने के बाद बाउचर ने दक्षिण अफ्रीका की टॉप क्रिकेट फ्रेंचाइजी टाइटंस के कोच की भूमिका निभाई थी जिसने उनकी अगुवाई में पांच घरेलू खिताब जीते. 2019 में उन्हें दक्षिण अफ्रीका का मुख्य कोच बनाया गया था और उनके रहते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 11 टेस्ट, 12 वनडे और 23 T20 अंतर्राष्ट्रीय मैच जीते हैं.