ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन की टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म जारी है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन बड़ा कारनामा कर दिखाया है. उन्होंने जैसे ही दूसरी पारी में अपना शतक पूरा किया, वैसे ही वह सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स के क्लब में शामिल हो गए. लाबुशेन अब एक ही टेस्ट में शतक और दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं.
लाबुशेन ने पहली पारी में 204 और दूसरी पारी में नाबाद 104 रनों की पारी खेली. उनके दूसरी पारी में शतक पूरा करते ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पारी घोषित कर दी और वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 498 रनों का चुनौती भरा लक्ष्य रखा.
इस कारनामे को सबसे पहले डग वॉल्टर ने 1969 में हासिल किया था. तब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 242 और दूसरी पारी में 103 रन बनाए थे. इसके बाद सुनील गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 124 और दूसरी पारी में 220 रन बनाए. लारा ने यह कारनामा 2001 में श्रीलंका के खिलाफ किया था.