दुनिया के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. उन्होंने अब वेस्टइंडीज के खिलाफ एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जो डॉन ब्रैडमैन और रिकी पॉन्टिंग जैसे दिग्गज भी नहीं बना सके थे. गुरुवार को उनके बल्ले से वेस्टइंडीज के खिलाफ एक और शतक निकला, जो कि तीन पारियों में उनका तीसरा शतक था.
उन्होंने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ पर्थ टेस्ट की दोनों पारियों में भी शतक ठोके थे. लाबुशन ने तब पहली पारी में 204 और दूसरी पारी में नाबाद 104 रन बनाए थे. तीसरा शतक पूरा करते ही लाबुशेन अब एक से ज्यादा बार लगातार 3 या उससे ज्यादा टेस्ट पारियों में शतक जड़ने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं.
बता दें कि लाबुशेन ने साल की शुरुआत में पाकिस्तान में खेलने के बाद 936 की करियर-बेस्ट रेटिंग हासिल की थी. अगर वह मौजूदा फॉर्म को बरकरार रखते हैं तो उनके पास वेस्टइंडीज के महान सर विवियन रिचर्ड्स और भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली से आगे निकलने का मौका रहेगा.