इंडियन क्रिकेट के दो सबसे दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में से बेहतर बल्लेबाज कौन है? यह वो सवाल है जो कोहली के हर रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अक्सर ही फैन्स की जुबान पर रहता है.
सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जो रिकॉर्ड्स दर्ज किए हैं, उसको तोड़ने या वहां तक पहुंचने के करीब अभी सिर्फ विराट ही दिखाई देते हैं. कोहली और सचिन के बीच होने वाली तुलना का जवाब अब मास्टर ब्लास्टर ने खुद दिया है.
अमेरिका के पत्रकार ग्राहम बेनसिंगर के साथ बातचीत करते हुए जब यह सवाल सचिन से पूछा गया, तो उन्होंने बेहद दिलचस्प जवाब दिया. सचिन ने कहा कि कैसा होगा अगर हम दोनों एक ही टीम में हों?
सचिन ने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान कुल 100 शतक जमाए, जिसमें से 51 सेंचुरी टेस्ट में तो 49 वनडे फॉर्मेट में आई है. वहीं, विराट टेस्ट क्रिकेट में 27 तो 50 ओवर के फॉर्मेट में 43 शतक लगा चुके हैं.