क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को 24 अप्रैल को खास सम्मान मिलने जा रहा है. सचिन इस दिन अपना 50वां बर्थडे मनाएंगे. इस खास मौके पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन उनका वानखेड़े स्टेडियम में स्टैच्यू लगाएगा.
टेस्ट क्रिकेट में देखने को मिला 'चमत्कार', फॉलोऑन के बाद भी न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 1 रन से दी मात
इसके अलावा इस स्टेडियम में सचिन के नाम पर पहले से ही एक स्टैंड है. बता दें कि सचिन ने अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच इसी मैदान पर खेला था.
सचिन ने अपने स्टैच्यू को लेकर कहा कि यह उनके लिए सुखद तोहफा है. उन्हें इस बारे में कोई अंदाजा नहीं था और वह खुद स्टैच्यू की बात सुनकर हैरान हैं.