न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हैनरी ने शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ पहले T20 मैच में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. हैनरी ने 13वें ओवर की 5वीं गेंद पर शादाब खान को तो आखिरी गेंद पर इफ्तिखार अहमद को पवेलियन भेजा, इसके बाद 19वें ओवर की पहली गेंद पर शाहीन अफरीदी को आउट कर हैनरी न्यूजीलैंड के लिए T20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए. हैनरी से पहले जैकब ओरम, टिम साउदी और माइकल ब्रेसवेल भी T20 क्रिकेट में हैट्रिक अपने नाम कर चुके हैं.
हालांकि मैट हैनरी की शानदार हैट्रिक के बावजूद न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के हाथों पहला मैच 88 रनों से गंवाना पड़ा. पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए जबकि टारगेट का पीछा करने उतरी कीवी टीम महज 94 रनों पर ही ढेर हो गई. पाकिस्तान के लिए इस मैच के हीरो तेज गेंदबाज हारिस राउफ बने जिन्होंने 18 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए.