नागपुर टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कमबैक करने के लिए बड़ा दांव चला है. मेहमान टीम ने पहले टेस्ट में स्पिनर्स की जमकर घूमती गेंदों को देखते हुए बाएं हाथ के युवा स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन को टीम में शामिल कर लिया है.कुहनेमैन बचे हुए तीन टेस्ट मैचों में भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा लेते हुए नजर आएंगे.
मैथ्यू टीम में मौजूद इकलौते लेग स्पिनर मिचेल स्वेपसन को रिप्लेस करेंगे, जो अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश वापस लौट रहे हैं. भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में कंगारू टीम का महज तीन दिन में काम तमाम कर दिया था और मैच को एक पारी और 132 रनों से अपने नाम किया था.