आईपीएल 2024 में गेंद से कहर बरपाने वाले मयंक यादव अब मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार है. मयंक की फिटनेस और वापसी को लेकर पिछले कई दिनों से लगातार सवाल बने हुए थे, लेकिन मयंक ने अब खुद ही अपनी फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. दरअसल, मयंक यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है. जिसमे वे नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे है.
मयंक की वापसी इस वजह से भी खास है, क्योंकि जुलाई में भारत को ज़िम्बाबवे का दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद टीम इंडिया श्रीलंका के साथ भी वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. ऐसे में अगर मयंक का इस आगामी सीरीज के लिए सिलेक्शन होता है, तो वे अपनी स्पीड से फिर एक बार विरोधी टीम के छक्के छुड़ाते हुए नजर आ सकते हैं.
बता दें कि मयंक यादव आईपीएल 2024 में चोटिल होने की वजह से ज्यादा मैचों में नहीं खेल सके थे, लेकिन शुरुआती दो मुकाबलों में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए लगातार दो बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया था. मयंक ने इस सीजन में 4 मुकाबलों में 6.98 की इकॉनमी और 12.14 की एवरेज से कुल 7 विकेट हासिल किए थे.