हाल ही में लॉर्ड्स में हुई बैठक में मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की 13 सदस्यीय वर्ल्ड क्रिकेट समिति ने कई बड़े प्रस्ताव रखे हैं. समिति ने टेस्ट क्रिकेट और महिला क्रिकेट को बचाने के लिये अतिरिक्त धन की मांग पर जोर दिया है. इसके साथ ही 2027 विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट में कटौती का भी सुझाव दिया है. 13 सदस्यीय वर्ल्ड क्रिकेट समिति ने हर विश्व कप से एक साल पहले के अलावा द्विपक्षीय वनडे सीरीज खत्म करने का सुझाव दिया है.
एमसीसी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा,‘समिति ने आईसीसी विश्व कप के अलावा पुरूषों के एक दिवसीय क्रिकेट की भूमिका पर भी सवाल उठाये. इसने सुझाव दिया कि 2027 पुरूष एक दिवसीय विश्व कप के बाद इसकी संख्या में कटौती की जाये.’
इसमें कहा गया,‘सुझाव यह है कि वनडे की संख्या में कटौती करने से इसकी गुणवत्ता बढ़ेगी. विश्व कप से एक साल पहले ही बाईलेटरल वनडे सीरीज खेले जाने चाहिये. इससे वर्ल्ड क्रिकेट कैलेंडर में भी राहत मिलेगी.'
एमसीसी समिति ने टेस्ट प्रारूप का महत्व बनाये रखने के लिये उसमें ज्यादा पैसे लगाने का भी प्रस्ताव रखा.
इसने कहा,‘समिति लगातार सुनती आ रही है कि कई देशों में धनाभाव में पुरूषों के टेस्ट क्रिकेट की मेजबानी संभव नहीं है. इसके लिये टेस्ट क्रिकेट को अतिरिक्त कोष की जरूरत है.'
इसके साथ ही समिति ने महिला क्रिकेट की स्थिति को भी मजबूत करने के लिये भी अतिरिक्त फंड देने का सुझाव दिया.
इंग्लैंड के पूर्वकप्तान माइक गेटिंग की अध्यक्षता वाली समिति में भारत से सौरव गांगुली और झूलन गोस्वामी भी शामिल हैं.
IND vs WI: रोहित शर्मा ने लगाया अटकलों पर विराम, यशस्वी जायसवाल करेंगे ओपनिंग