Yuvraj On Dhoni: युवराज सिंह और एमएस धोनी मैदान पर भले ही सबसे अच्छे दोस्त लगते हों, लेकिन मैदान के बाहर दोनों पूर्व भारतीय क्रिकेटरों के बीच हमेशा मतभेद की खबरें आती रहती हैं. इस बीच युवराज ने धोनी के साथ अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है.
यूट्यूब पर TRS Clips से बातचीत के दौरान युवराज ने कहा, 'मैं और माही जिगरी दोस्त नहीं हैं, हम केवल क्रिकेट की वजह से दोस्त थे. हमने साथ में खेला है. माही की जीवनशैली मुझसे बिलकुल अलग थी और इसलिए हम कभी भी जिगरी दोस्त नहीं बन पाए. जब मैं और माही मैदान पर जाते थे, तो हम दोनों अपना 100 प्रतिशत से ज्यादा देते थे. उस समय वह कप्तान थे और मैं उपकप्तान. वह मुझे चार साल जूनियर थे. उनके कई फैसले मुझे पसंद नहीं आते थे और मेरे कई फैसले उन्हें. लेकिन ये हर टीम में होता है.’
World Cup 2023: अफगानी पेसर Naveen-ul-Haq ने ऑस्ट्रेलिया पर कसा तंज, मैच से पहले उठाया बड़ा मुद्दा
युवराज ने आगे कहा, 'कभी-कभी वह जो भी निर्णय लेते थे मुझे वह पसंद नहीं आता था. कभी मै जो निर्णय लेता था, वह उन्हें पसंद नहीं आता था. यह हर टीम में होता है. जब मैं अपने करियर के आखिरी दौर में था, तब मैंने उनसे सलाह मांगी थी. वह वही व्यक्ति थे, जिन्होंने मुझे बताया कि चयन समिति फिलहाल आपके बारे में नहीं सोच रहे हैं और यह 2019 वर्ल्ड कप के ठीक पहले की बात थी.'