BCCI ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी मैचों, जो भारत अगले 5 वर्षों में घरेलू मैदान पर खेलेगा, के मीडिया अधिकार बेचने के लिए ई-ऑक्शन टेंडर जारी किया.
डिजिटल के लिए आरक्षित मूल्य ₹25 करोड़ प्रति मैच है, जबकि टीवी के लिए यह ₹20 करोड़ प्रति मैच है. पहली बार, BCCI ने टीवी की तुलना में डिजिटल अधिकारों के लिए ज्यादा बेस प्राइज तय किया है.
आगामी मीडिया राइट साइकल के लिए कुल बेस प्राइज भी घटाकर 45 करोड़ रुपए प्रति मैच कर दिया गया. यह 2012-18 साइकल में इन अधिकारों की वैल्यू के करीब है.
द्विपक्षीय सीरीज में प्रशंसकों की घटती दिलचस्पी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया.
पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री और पूर्व भारतीय क्रिकेटर Manoj Tiwary ने संन्यास की घोषणा की