IPL 2023: आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2023 के 5वें मैच में मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. टीम को मिली इस हार के बाद पोस्ट मैच इंटरव्यू में जसप्रीत बुमराह के बारे में बोलते हुए रोहित शर्मा ने कहा, 'पिछले 6 से 8 महीने में मुझे जसप्रीत बुमराह के बिना खेलने की आदत हो गई है. बेशक सेटअप अब अलग है लेकिन किसी को अपना हाथ ऊपर करने और कदम बढ़ाने की जरूरत है.
IPL 2023: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने
रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'चोट हमारे नियंत्रण में नहीं है, हम इसमें ज्यादा कुछ नहीं कर सकते. टीम में अन्य खिलाड़ी भी काफी प्रतिभाशाली हैं. हमें उन्हें सपोर्ट करने की जरूरत है. यह सीजन का पहला मैच था, आगे देखने के लिए अभी बहुत कुछ बाकी है.'