टी-20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत शायद ही किसी गेंदबाज के लिए इतनी शानदार रही होगी, जिनती माइकल ब्रेसवेल के लिए रही है. न्यूजीलैंड के गेंदबाज ने पहले मैच के पहले ही ओवर में आयरलैंड के खिलाफ हैट्रिक लेकर सनसनी फैला दी है. ब्रेसवेल ने अपने स्पैल में सिर्फ 5 गेंदें फेंकी और तीसरी, चौथी और पांचवीं बॉल पर लगातार विकेट झटक विश्व क्रिकेट में नया रिकॉर्ड कायम कर दिया.
'Virat Kohli के लिए मुश्किल होगा कमबैक अगर.. पूर्व भारतीय कप्तान को लेकर रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान
ब्रेसवेल न्यूजीलैंड की तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले महज तीसरे ही गेंदबाज हैं. कीवी टीम के लिए सबसे पहली हैट्रिक जैकब ओरम ने साल 2009 में ली थी, तो 2010 में टिम साउदी ने यह कमाल करके दिखाया था. यानी ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड टीम के लिए 12 साल का लंबा इंतजार भी खत्म किया है. ब्रेसवेल की धांसू गेंदबाजी के बूते न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को एकतरफा मुकाबले में 88 रनों से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है.