ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पर बॉल टेंपरिंग का दाग लग चुका है, जिससे वह चाहकर भी नहीं छुटा पा रहे हैं. इस मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने डेविड वॉर्नर का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि गेंद से छेड़खानी मामले के बाद डेविड वॉर्नर को 'बलि का बकरा' बनाया गया.
टेस्ट टीम में Rohit Sharma को रिप्लेस करेगा यह खिलाड़ी! इन खिलाड़ियों को भी मिल सकती है टीम में जगह
उस कांड के चार साल बाद वॉर्नर पर अभी भी कप्तानी को लेकर आजीवन प्रतिबंध लगा हुआ है जबकि उस मामले में वॉर्नर के समान ही दोषी रहे स्टीव स्मिथ वेस्टइंडीज के खिलाफ दिन रात के टेस्ट में कप्तानी कर रहे हैं.
वॉर्नर ने नाराजगी में बुधवार को कप्तानी से आजीवन प्रतिबंध हटाने के लिए अपना आवेदन वापिस ले लिया. तब डेविड वॉर्नर ने एक लंबे बयान में बोर्ड पर कई तरह के आरोप लगाए थे. इस पर क्लार्क ने कहा कि वह निराश और दुखी है. वह इस बात से और भी दुखी होगा कि स्टीव स्मिथ को टेस्ट कप्तानी का मौका दिया जा रहा है. उन्होंने कहा, 'मैं उसकी निराशा समझ सकता हूं. उसे कप्तानी से वंचित कर दिया गया. बोर्ड का रवैया भी अस्थिर रहा है.'