पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को मैच के दौरान अपने बल्ले और जूतों पर डव का स्टिकर लगाने की अनुमति नहीं मिलने को लेकर वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर माइकल होल्डिंग (Michael Holding) ने ICC के प्रति नाराजगी जताई है.
माइकल होल्डिंग ने द वीकेंड ऑस्ट्रेलियन से बात करते हुए कहा, “आईसीसी के नियम राजनीतिक, धार्मिक या नस्लीय गतिविधियों या कारणों से संबंधित संदेश प्रदर्शित करने की मंजूरी नहीं देते हैं. तो लोगों को बीएलएम (ब्लैक लाइव्स मैटर) के लिए घुटने टेकने और LGBTQ रंगों के स्टंप्स के इस्तेमाल की इजाजत क्यों दी?”
होल्डिंग ने इस मुद्दे पर स्पष्ट रुख नहीं अपनाने के लिए आईसीसी की भी आलोचना की. होल्डिंग ने आगे कहा, "अगर अन्य संगठन किसी मुद्दे पर ऐसा रवैया या व्यवहार दिखाता तो मुझे आश्चर्य होता, लेकिन इन्हें लेकर नहीं. वे एक संगठन के रूप में अपने पाखंड और नैतिक प्रतिष्ठा की कमी दिखाते हैं.”
IND vs SA: टीम में वापस लौटे Virat Kohli, 'फैमिली इमरजेंसी' वाली बात को लेकर सामने आई ये बात: रिपोर्ट