वर्ल्ड कप 2023 की समाप्ति के 3 दिनों बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हुई 5 मैचों की टी-20 सीरीज के शेड्यूल को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी माइकल हसी ने सवाल उठाए हैं.
हसी ने सेन रेडियो से कहा, 'मेरा मानना है कि इस टी20 सीरीज का महत्व कम कर दिया गया. इससे वर्ल्ड कप का महत्व कम नहीं हुआ, लेकिन निश्चित तौर पर इस सीरीज का महत्व वर्ल्ड कप के कारण कम हो गया.'
हसी ने आगे कहा, 'कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो वर्ल्ड कप की टीम में शामिल थे और उन्हें टी20 टीम में भी होना चाहिए था. लेकिन वे या तो टेस्ट सीरीज की तैयारी करने या फिर आराम करने के लिए स्वदेश लौट गए हैं. यह निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया की सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं है जो भारत की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम का सामना कर रही है.'
'अनुशासन और वफादारी उनमें से एक है..', Gujarat Titans की कप्तानी को लेकर Shubman Gill ने दिया बड़ा बयान
हसी ने वर्तमान में खेले जा रहे ज्यादा क्रिकेट को लेकर नाखुशी जताते हुए कहा, 'यह आश्चर्यजनक है कि इतनी अधिक क्रिकेट खेली जा रही है. जितने भी टूर्नामेंट खेले जा रहे हैं उन सभी में खेलना शारीरिक और मानसिक रूप से असंभव है.'