चेन्नई सुपर किंग्स की बागडोर आईपीएल 2023 में एमएस धोनी के हाथों में है. हालांकि, माना जा रहा है कि यह माही का बतौर खिलाड़ी सीएसके के साथ आखिरी साल हो सकता है. ऐसे में चार बार की चैंपियन चेन्नई के सामने बड़ा सवाल यह है कि साल 2024 में टीम की अगुवाई में कौन करेगा?
पिछले सीजन टीम ने जडेजा को कप्तान के तौर पर इस्तेमाल किया था, लेकिन जड्डू इस रोल में फिट नजर नहीं आए थे. इस बीच, सीएसके के बैटिंग कोच माइकल हसी ने कप्तानी की जिम्मेदारी इशारों-इशारों में ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपने की ओर इशारा किया है.
'इंडियन एक्सप्रेस' के साथ बातचीत करते हुए हसी ने कहा, ' जाहिर तौर पर वह धोनी को काफी करीब से देखते हैं. इसके साथ ही अच्छी चीज यह भी है कि वह उन चीजों को पीक कर लेते हैं वो बाकी खिलाड़ी नहीं कर पाते हैं. वह बाकी प्लेयर्स से चीजों को सीखने में भी काफी माहिर हैं.'
हसी ने आगे कहा, 'मुझे नहीं पता है कि सीएसके के फ्यूचर प्लान क्या है, लेकिन वह धोनी की तरह एकदम शांत रहते हैं. इसके साथ ही प्रेशर को हैंडल करने की जब बात आती है तो वह धोनी की तरह ही इसमें माहिर हैं और वह गेम को काफी अच्छे से पढ़ते हैं. उनके अंदर कुछ लाजवाब लीडरशिप क्वालिटी मौजूद है.'
ऋतुराज का बल्ला विजय हजारे ट्रॉफी में जमकर बोला और उन्होंने टूर्नामेंट में खेले 5 मैचों में 220 के औसत से 660 रन कूटे. इस दौरान उन्होंने एक ओवर में सात छक्के जमाते हुए 43 रन बनाकर नया इतिहास भी कायम किया.