IND vs ENG: भारत के हाथों 1-3 से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज गंवाने वाली इंग्लैंड टीम की अकड़ अब भी कम होने का नाम नहीं ले रही है. धर्मशाला में इन दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाना है. वहीं इससे पहले इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन का कहना है कि इस सीरीज में उनकी टीम ही बेहतर हैं.
वॉन ने क्लब प्रेयरी फायर के यूट्यूब चैनल पर कहा, "मुझे लगता है कि धर्मशाला में नया होने जा रहा है. इसलिए मुझे उम्मीद है कि इंग्लैंड जीतेगा. अगर सेशन दर सेशन देखोगे तो इंग्लैंड बेहतर टीम नजर आई है. हम अब सीरीज जीतने के लिए नहीं खेलते. मुझे लगता है लोगों को समझना होगा यूके में क्रिकेट का खेल बदल गया है. हम उन्हें जीतने के लिए नहीं खेलते हैं, हम सिर्फ मनोरंजन लाने, खुशी लाने और नई प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए खेलते हैं.”
वॉन ने इसके साथ ही धर्मशाला टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में बदलाव करने की सलाह दी. पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने कहा, ”उन्हें गस एटकिंसन को मौका देना चाहिए. आप ओली को पिछले मैच में देखिए, वह उस तरह से प्रदर्शन नहीं कर पाए. उन्होंने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला. आपने उन्हें मौका दिया लेकिन ओवर नहीं दिए. वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो कुछ मैच खेलने के बाद रिदम में आते हैं."
'आप जबरदस्ती कुछ नहीं कर सकते', रिद्धिमान साहा ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन पर दिया बड़ा बयान