इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन टीम इंडिया की नई अटैकिंग अप्रोच के फैन हो गए हैं. वॉन का कहना है कि इससे पहले भारतीय टीम रिस्क फ्री क्रिकेट खेलने की कोशिश करती थी और इसी वजह से टीम आईसीसी ट्रॉफी का लंबा सूखा खत्म नहीं कर पा रही थी. वॉन ने रोहित एंड कंपनी की जमकर तारीफ करते हुए उनको इस साल ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए प्रबल दावेदार बताया है.
बता दें कि रोहित शर्मा के कप्तानी संभालने के बाद से भारतीय टीम ने एक भी टी-20 सीरीज नहीं गंवाई है और न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसी टीमों का सूपड़ा साफ भी किया है. रोहित की अगुवाई में भारत ने लगातार 14 टी-20 मैचों में जीत का स्वाद भी चखा.
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पहले वनडे मुकाबले में 10 विकेट से पीटा. जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके और पूरी इंग्लिश टीम को महज 110 रनों पर ऑलआउट किया, जो भारत के लिए वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड का सबसे कम स्कोर भी रहा. इससे पहले टी-20 सीरीज में भी रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम मेजबानों पर भारी पड़ी थी और सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था.