टीम इंडिया इस साल भी आईसीसी टूर्नामेंट्स जीतने में सफल नहीं हो सकी. ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में टीम का सफर सेमीफाइनल में ही थम गया. यहां उन्हें इंग्लैंड से शर्मनाक हार झेलने पड़ी. ऐसा होने पर भारतीय टीम को जमकर आलोचना झेलनी पड़ रही है. आलोचना करने वालों में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का नाम भी शामिल है. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई को अब घमंड को छोड़कर इंग्लैंड से प्रेरणा लेनी चाहिए.
अगले साल आईपीएल में नहीं खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान Pat Cummins, दिल जीत लेगी वजह
वॉन ने ‘द टेलीग्राफ’ से कहा, 'लिमिटेड ओवरों में इंग्लैंड की यह टीम बेहद ही खास है. इंग्लैंड की टीम ऐसे स्टैंडर्ड स्थापित कर रही है, जिसे पूरी दुनिया को फॉलो करना चाहिए. सभी को यह देखना चाहिए कि इंग्लैंड में क्रिकेट का संचालन कैसे हो रहा है. वे क्या कर रहे हैं.'
वॉन ने इस मौके पर इंग्लिश कप्तान जोस बटलर की तारीफ करते हुए कहा कि वह लंबे समय तक टीम की अगुवाई करने के मामले में महेन्द्र सिंह धोनी से सीख ले सकते हैं. उन्होंने कहा, 'बटलर ने 32 साल की उम्र में वर्ल्ड कप का खिताब हासिल कर लिया है. उसके पास अपनी विरासत बनाने का मौका है.'