पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मेंस टीम के डायरेक्टर के रूप में मिकी आर्थर की नियुक्ति की पुष्टि की है. 54 वर्षीय आर्थर 2016 से 2019 के बीच पाकिस्तान के हेड कोच की भूमिका निभा चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्थर पाकिस्तान की मेंस टीम की भारत में होने वाले ODI वर्ल्ड कप को लेकर रणनीति तैयार करने पर काम करेंगे.
आर्थर पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया टूर और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा होंगे. PCB के हेड नजम सेठी ने कहा कि मुझे खुशी है कि मिकी एक बेहतर भूमिका के साथ पाकिस्तान की टीम को सपोर्ट करने को तैयार हैं.